बुधवार, 29 मई 2019

मेरा भारत महान




मेरा भारत महान
महानता का पाठ पढ़ा कर ये नेता
अपनी कमजोरियां छिपाना चाहते हैं
हमें दर्शन, धर्म में जलाकर
अपनी रोटियां पकाना  चाहते हैं।

महान नहीं बनेगा देश पुराणों से
रक्षा करनी होगी अपने प्राणों से
तभी तो कहता हूं हर जन से
चाहो देश को तन मन से।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें